घाटशिला, अक्टूबर 5 -- जादूगोड़ा। आदिवासियों की संस्कृति को जीवंत रखने के लिए यूसील की ओर से नरवा पहाड़ क्लब भवन में पांच गांवों के ग्राम प्रधानों को वाद्य यंत्र सौंपी गई। इधर वाद्य यंत्र पाकर संथाल समाज में खुशी की लहर है। इस बावत शंकर दा पंचायत के मुखिया सरजोम हांसदा ने कहा कि यह वाद्य यंत्र संथाल समाज के सामाजिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ, शादी-विवाह में आज से ही उपयोग में लाई जाएगी। यूसील की ओर से दूसरी बार इस तरह की पहल की गई है, जो सराहनीय है। यूसील की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के सम्पदा विभाग के मुख्य अधीक्षक लक्ष्मी रंगेश व अपर प्रबंधक स्टेलिन हेंब्रम की अगुवाई में जयराम मुर्मू, दुखु मार्डी, मोहन मुर्मू, विश्वनाथ हांसदा, जगन्नाथ मुर्मू समेत माटकू, भटका, बाड़ेडीह, शंकर दा व डोमजुड़ी के ग्रामीणों के बीच मांदल 02 पीस, नगाड़ा 02 पीस, चोडच...