घाटशिला, अगस्त 19 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील नरवा पहाड़ के ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर सोमवार को उप श्रम आयुक्त कार्यालय चाईबासा में एएलसी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक में प्रबंधन की ओर से डीजीएम राकेश कुमार, माइंस एजेंट मनोरंजन माहली, माइंस मैंनेजर मनोज कुमार सिंह, जबकि झारखंड ठेका मजदूर यूनियन की ओर से अध्यक्ष सुधीर सोरेन, महासचिव विद्या सागर दास, बलिया मुर्मू, विस्थापित कमेटी के अध्यक्ष बुधराई किस्कु आदि उपस्थित थे। इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि यूसील नरवा पहाड़ माइंस में झारखंड ठेका मजदूर यूनियन की अगुवाई में प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर चार अगस्त से हड़ताल पर चले गए थे। यूसील नरवा पहाड़ के कई इकाइयों में विभिन्न जगहों पर कार्य की टेंडर अवधि समाप्त होने से कई ठेका श्रम...