घाटशिला, जुलाई 29 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील नरवा पहाड़ कंपनी मुख्य द्वार के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब कंपनी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवान ने एक आवारा कुत्ते को प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक्सप्लोसिव कार्ट्रिज मुंह में लेकर खेलता हुआ नजर आया। घटना रविवार रात की बतायी जा रही है। हालांकि इसे देख जवानों ने यूसील नरवा पहाड़ प्रबंधन को सूचना दिया गया जिसके बाद कुत्ते से उस कार्ट्रिज को छीनकर जांच की गई। वहीं इस बारे में सूत्रों की मानें तो कार्ट्रिज मिलने के बाद माइंस प्रबंधन द्वारा कर्मियों से पूछताछ की गई। घटना को लेकर जानकारों की मानें तो जादूगोड़ा और नरवा पहाड़ के बीच पड़ने वाली झरिया गांव में कंपनी का मैगज़ीन सेंटर है जहां पर माइंस में यूरेनियम निकालने वाली चट्टानों को तोड़ने के लिए एक्सप्लोसिव रखा गया है। वहीं से शनिवार को नरवा ...