घाटशिला, अगस्त 6 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील नरवा पहाड़ में रोजगार की मांग को लेकर ठेका मजदूरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बता दें कि यूसील नरवा पहाड़ में कई विभागों में टेंडर अवधि समाप्त होने से लगभग 150 ठेका श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं, जबकि रोजगार की मांगों को लेकर पूर्व में झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के पदाधिकारी द्वारा यूसील के सीएमडी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद भी किसी प्रकार की कोई पहल नहीं होने पर मजदूर यूनियन के बैनर तले सोमवार से सभी ने हड़ताल कर दिया है। वहीं, बेरोजगार मजदूरों के समर्थन में अयस्क ढुलाई करने वाले वाहनों के चालक समेत अन्य दो सौ मजदूरों का भी समर्थन मिला है। हालांकि, अयस्क की ढुलाई नहीं होने से प्रबंधन की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि कई बा...