घाटशिला, अगस्त 7 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील नरवा पहाड़ में रोजगार की मांग को लेकर ठेका मजदूर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। इसके कारण कई विभागों में अब असर दिखने लगा है, जबकि स्थायी कर्मियों पर काम का दबाव बढ़ते जा रहा है। इसे लेकर एएलसी चाईबासा सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में नरवा पहाड़ के ठेका मजदूरों की मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें मजदूरों का नेतृत्व झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के पदाधिकारी ने किया व यूसील सीएमडी के प्रतिनिधि में डीजीएम मनोरंजन माहली और अतिरिक्त प्रबंधक स्टेनली हेम्ब्रम मौजूद रहे। इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि हमने मांग की थी कि एएलसी कार्यालय में रखी गई वार्ता में यूसील सीएमडी का होना जरूरी है, इसके बावजूद वे नहीं पहुंचे। परंतु अधिकारियों द्वारा सीएमडी द्वारा भेजा हुआ पत्र मिलने के ...