घाटशिला, सितम्बर 6 -- जादूगोड़ा। यूसील तुरामडीह मिल में वेल्डिंग का काम कर रहे ठेका मजदूर जयराम हंसदा बिजली की चपेट में आने से मुख्य रूप से घायल हो गया था जिसके बाद उसे यूसील अस्पताल लाया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु टीएमएच भेज दिया गया जबकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से मिल के अन्य ठेका मजदूरों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। जबकि इस घटना से कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...