जमशेदपुर, जुलाई 19 -- यूसील तुरामडीह माइंस में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कार्य के दौरान लूस (ढीले पत्थर, चट्टान) गिरने से दो कर्मी शिबा टुडू और सुकलाल कुदादा घायल हो गए। हादसे के वक्त दोनों कर्मी इंटरमीडिएट लेवल पर पहली पाली में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से पत्थर गिरा। वहां मौजूद दुर्गा नामक एक अन्य कर्मी ने कूदकर खुद को चोटिल होने से बचा लिया। घटना की सूचना तत्काल अन्य कर्मियों ने अधिकारियों को दी। इसके बाद ऊपर से गिरे पत्थरों को हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया और तुरामडीह अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेन अस्पताल) भेजा गया। घायलों ने बताया कि पहले धूलनुमा कुछ चीजें गिरती महसूस हुईं, फिर अचानक एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा सिर और पैर पर गिर गया, जिससे चोटें आई हैं। टीएमएच में कराए गए सीटी ...