घाटशिला, दिसम्बर 3 -- जादूगोड़ा। यूसील जादूगोड़ा में मृत ठेका मजदूर के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी समेत अन्य सात मांगों को लेकर मजदूर नेता बाघराय मार्डी ने नेतृत्व में ठेका मजदूरों ने अस्पताल चौक के समीप गेट जाम कर दिया। हालाकि इससे कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को भी ड्यूटी जाने पर रोक दिया गया। इस बारे में बाघराय मार्डी ने कहा की जबतक हमारी मांगे पूरी नही होती इसी तरह गेट जाम रहेगा। हालाकि मुख्य सड़क पर लग रही जाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जादूगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुँची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...