घाटशिला, जनवरी 31 -- यूसील जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित क्वार्टर की स्थिति बदहाल है। काफी दिनों से मरम्मत नहीं कराई गई है। अव्यवस्था का आलम यह है कि क्वार्टर में रहने वाले यूसील कर्मी समेत उनके परिवार के सदस्य बिजली के झटके खाने को विवश हैं। क्वार्टर में रहने वालों का कहना है कि पचास साल से भी ज्यादा पुराना हो गया है। क्वार्टर की दीवार से पानी रिसता रहता है। पानी बिजली बोर्ड में प्रवेश कर जाता है। इससे कभी-कभार क्वार्टर में रहने वालों को करंट का जोरदार झटका लगता है। गनीमत यह है कि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है। इस बाबत कई बार कंपनी प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है। कंपनी प्रबंधन को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।...