घाटशिला, जनवरी 15 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील जादूगोड़ा में ठेका मजदूरों को प्रबंधन द्वारा वर्ष 2023-24 का ईएल की राशि का भुगतान कर दिया गया। जिससे की सभी मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जबकि अन्य सात सूत्री समेत विस्थापितों की डेथ केस समेत अन्य को लेकर गेट जाम जारी रखने का निर्णय लिया गया। वहीं, इस गेट जाम का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता सह पूर्व जिला परिषद बाघराय मार्डी ने कहा कि आज प्रबंधन की लापरवाही का ख़ामियाज़ा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा जिसके कारण कोई भी मकर संक्रांति पर्व नहीं मना पायी। हालांकि यूसील के नए सीएमडी के पदभार संभालने के बाद आज दूसरी बार इस तरह की गेट जाम हुआ है। यूसील में अधिकारियों में आपसी तालमेल नहीं होने से आज मजदूरों को यह दिन देखना पड़ रहा है। जबकि पूर्व में 4 दिसम्बर 2025 को हुई बैठक में प्रबंधन द्वारा यह लि...