घाटशिला, जनवरी 29 -- यूसील के नए वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे निवर्तमान वित निदेशक शारदा भूषण महंती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदभार ग्रहण किया। इधर, अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे यूसील के निवर्तमान वित्त निदेशक शारदा भूषण महंती ने आईआरएल कंपनी की मुंबई शाखा में सीएमडी के तौर पर अपनी सेवा देंगे। यूसील के नए वित निर्देशक विक्रम केसरी दास के बुधवार को योगदान करने के बाद दिन भर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। सबसे पहले लेखा विभाग के एचओडी टी के मुखर्जी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली, कंपनी सचिव बी सी गुप्ता, मनोज कर, डॉ पी के अधिकारी, पोसी बाबू, ओरिजित, राहुल सिंह सुभाष सोरेन, तपन गिरी, अभिषेक तिवारी, संतोष तिवारी ने भी कार्यालय पहु...