घाटशिला, नवम्बर 11 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील की बांदु हुरांग ओपन कास्ट माइंस का करोड़ों रुपये का नया टेंडर एक सप्ताह पहले जादूगोड़ा के व्यापारी प्रदीप अग्रवाल को सौंपा गया है। सोमवार को उद्घाटन के साथ नियोजन के मुद्दे पर विस्थापितों व प्रभावित की अनदेखी के लेकर विस्थापित कमेटी ओपेन कास्ट की नेत्री रुक्मणि हो व दीपक पड़िया को अगुवाई में विरोध तेज हो गया। इधर, विस्थापित कमेटी के विरोध के बाद बांदु हुरांग ओपन कास्ट माइंस का उत्पादन व यूरेनियम अयस्क की ढुलाई सोमवार को पूरी तरह ठप रही। इस बाबत बांदु हुरांग ओपन कास्ट माइंस का विस्थापित कमेटी की अध्यक्ष रुकमणि हो व दीपक पड़िया ने कहा कि माइंस में जमीन उनकी है, जबकि नौकरी बाहरी लोगों की दी जा रही है, ऐसा नहीं चलेगा। जबकि उनकी मांग है कि क्षेत्र के प्रभावित गांव केरूआ डुंगरी, बांदु हुरांग व त...