घाटशिला, नवम्बर 13 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील की बांदुहुरांग ओपन कास्ट माइंस में 75 प्रतिशत विस्थापित प्रभावित को नियोजन की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। बांदुहुरांग ओपन कास्ट माइंस विस्थापित कमेटी की अध्यक्ष रुकमणि हो व दीपक पड़िया की अगुवाई में जारी आंदोलन का यूसील पर व्यापक असर पड़ा है। कंपनी की बांदुहुरांग ओपन कास्ट माइंस में प्रतिदिन तीन हजार मैट्रिक टन यूरेनियम अयस्क का उत्पादन ठप पड़ गया है जिससे कंपनी प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान सहना पड़ रहा है। इधर, अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन चला रहे विस्थापित नेता दीपक पड़िया ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि यूसील प्रबंधन विस्थापितों को आपस में भिड़ाकर आंदोलन को कुचलना चाहती है। जिसकी वजह से विस्थापित आपस में ही भिड़े गए हैं। इस दौरान तीन लोग घायल हो गये हैं। उन्...