घाटशिला, अगस्त 10 -- जादूगोड़ा। यूसील अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ नरवा पहाड़ की ओर से यूसिल कॉलोनी सीटीसी में सादगी से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस मौके पर दिवंगत जननायक शिबू सोरेन समेत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। नरवा पहाड़ सीटीसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह यूसील जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली ने कहा कि आदिवासी आगे बढ़ने में अपने आप में सक्षम हैं। उन्हें किसी की सहारे की जरूरत नहीं है। आदिवासी समझ गए हैं कि शिक्षा के जरिये ही हक अधिकार को लेना है। इस मौके पर नशा से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने अंत में कहा कि जिस दिन विश्व स्तर पर आदिवासी एक मंच में एकत्रित होंगे, उस दिन सफलता का झंडा फहरा पाएंगे। इस समारोह को यूसिल कर्मचारी अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से यूसिल कॉलोनी ग्राम प्रधान वीरेन ट...