घाटशिला, अगस्त 18 -- जादूगोड़ा। यूसील जादूगोड़ा में अस्थायी रूप से काम करने वाले सफाई मजदूरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखी समाज विकास समिति के उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य टिकी मुखी को जादूगोड़ा कॉलोनी स्तिथ मुखी समाज के कार्यालय में रविवार को एक ज्ञापन सौंपा है। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है। ठेकेदार का कहना है कि कंपनी की ओर से बिल पास नहीं होने के कारण वे भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, इसके चलते सफाई कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन मिलने के बाद समिति के उपाध्यक्ष टिकी मुखी ने कहा कि वे सोमवार को यूसील प्रबंधन से मिलकर मजदूरों की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे। ठेकेदार द्वारा साफ सफाई कर्मियों को शोषण करना बंद करें अन्यथा सभी ठेकेदार ...