घाटशिला, सितम्बर 12 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा के बगलासाई गांव निवासी यूसील ठेकाकर्मी स्व. श्याम सोरेन 19 सितंबर को 2024 यूसील बराज डैम के पास काम के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गये थे। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। जहां 24 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके मौत होने पर ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे को लेकर यूसील गेट को जाम कर दिया गया था। यूसील सीएमडी के नाम एक मांग पत्र भी लिखा गया था। इसमें प्रमुख रूप से मृतक श्याम सोरेन की पत्नी रवेदा सोरेन को स्थाई नौकरी, इंश्योरेंस से मिलने वाले पैसे का मुआवजा और दो पुत्र को परमाणु केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय 12 वीं कक्षा तक मुक्त शिक्षा देने की मांग की गई थी। जबकि प्रबंधन द्वारा मृतक के आश्रित को तीन माह के भीतर कंपनी में स्थायी नौकरी द...