घाटशिला, जून 27 -- जादूगोड़ा। यूसील जादूगोड़ा अस्पताल चौक के समीप कंपनी द्वारा निर्माण कराये जा रहे मुख्य द्वार के द्वारा के समक्ष गुरुवार देर शाम हंगामा हुआ। अपनी बेटी एवं परिवार संग पहुंची विस्थापित महिला आशा उरांव ने काम बंद कराने का प्रयास किया, पर मजदूरों ने अनसुना कर दिया। फिर क्या था वह साथ आये लोगों के साथ निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे सामान को उठा यूसील कॉलोनी होते घर सीताडांगा की ओर चली गयीं। तभी मजदूरों ने इसकी जानकारी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को दे दी। कंपनी के निजी सुरक्षाकर्मियों ने सभी को कॉलोनी स्थित सबस्टेशन के पास रोक लिया। सामान वापस नहीं करने पर कंपनी के पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं से छीनने का प्रयास किया गया। इधर, घटना पर आशा उरांव ने कहा कि कई बार जमीन की मापी करने को कहा गया, पर प्रबंधन ने नकार दिया। उन्हें...