घाटशिला, अगस्त 13 -- जादूगोड़ा। यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के यूसिल लेबर यूनियन और प्रबंधन के बीच मंगलवार को एक बैठक हुई। जिसमें कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मियों और भूमि विस्थापितों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में कर्मचारियों की आर्थिक, सामाजिक और कार्य-संबंधी सुविधाओं में सुधार की मांग पर जोर दिया गया। यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडये ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान में कर्मचारियों को 55% इंसेंटिव दिया जा रहा है, जिसे 20% और बढ़ाया जाए। यूनियन का तर्क था कि लगातार बढ़ती महंगाई और कार्यभार को देखते हुए कर्मचारियों को उचित प्रोत्साहन मिलना चाहिए, ताकि वे और बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें। रिटायर और दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा बैठक में यह मुद्दा भी सामने आया कि रिट...