घाटशिला, जनवरी 29 -- यूसील प्रबंधन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। जनवरी में बढ़े 1.9 प्रतिशत महंगाई भत्ते इसी माह के वेतन के साथ मिलेगा। इसकी अधिसूचना कंपनी प्रबंधक ने जारी कर दी है। कंपनी कर्मियों के महंगाई भत्ते में हुई इस बढ़ोतरी के बाद पुनरीक्षित महंगाई भत्ता बढ़कर 44.7 फीसद पहुंच गया है, जबकि इसके पूर्व 42.8 प्रतिशत था। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी कर्मियों के वेतन में न्यूनतम 500 व अधिकतम 2000 तक वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इसका लाभ 4 हजार कंपनी कर्मियों को होगा। इस वृद्धि के बाद कंपनी कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...