नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली अमित झा रेलगाड़ी की यात्रा को किटाणुओं से सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रेलवे नए यूवी रोबोट को अपनाने पर विचार कर रही है। इसके लिए उत्तर रेलवे में एक साल से भी अधिक समय तक परीक्षण (ट्रायल) किया गया है। उत्तर रेलवे द्वारा मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में इस परीक्षण के नतीजे बेहद सकारात्मक बताए गए हैं। इस वजह से रेलवे बोर्ड ने अन्य जोन में भी एक साल तक इस यूवी रोबोट का ट्रायल करने के निर्देश दिए हैं ताकि सुरक्षित सफर के लिए इसे रेलवे में इस्तेमाल किया जा सके। जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ट्रैक से लेकर कोच के भीतर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना के दौरान संक्रमण फैलने के चलते कई महीनो...