ललितपुर, दिसम्बर 14 -- यूरो किड्स प्री स्कूल में कार्टून थीम पर मना वार्षिक स्पोर्ट्स डे फोटो 30 वार्षिक स्पोर्ट्स डे के दौरान मौजूद यूरो किड्स के बच्चे शुक्लागंज, संवाददाता। विष्णुपुरी स्थित यूरो किड्स प्री स्कूल में सत्र 2025-26 के अंतर्गत रविवार को सरैयां वाटिका में वार्षिक खेल दिवस कार्टून थीम पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु पाठक के नेतृत्व में किया गया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरैया के प्रधान राजेंद्र लोधी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स डे में बच्चों की कल्पनाशीलता को ध्यान में रखते हुए विक्रम-बेताल, सिंड्रेलास मिडनाइट, अलादीन मैजिक कार्पेट, ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, फ्रॉग जंप, पॉ पेट्रोल, पेप्पा पिग मड्डी जंप सहित कई रोचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके...