रिषिकेष, मई 4 -- एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसायटी का तीसरे वार्षिक सम्मेलन में रविवार को भारत सहित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संस्थानों से प्रतिष्ठित यूरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों ने शिरकत की। यूरोलॉजी के विभिन्न उपक्षेत्रों जैसे यूरोलॉजिकल कैंसर, किडनी पथरी, रोबोटिक सर्जरी, महिला मूत्र विकार और पुरुष स्वास्थ्य पर नवीनतम तकनीकों, अनुसंधानों और व्यवहारिक अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया। एम्स में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ बीएचयू के आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सत्य नारायण संखवार ने किया। उन्होंने यूरोलॉजी में शोध और क्लीनिकल नवाचार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और इस दिशा में एम्स ऋषिकेश में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन चिकित्सा क्षेत्र को तकनीकी रूप से उन...