मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- नगर के युवा डॉ. मो. शायेगान का चयन मधुमेह के क्षेत्र में यूरोप के वियेना, ऑस्ट्रिया में हुआ था। इस कान्फ्रेंस परीक्षा हेतु दुनिया भर के डॉक्टरों का आवेदन में भारत से मात्र पांच डॉक्टरों का ही चयन हुआ। डॉ. शायगान का चयन बिलारी और जिले लिए गौरव की बात है। बिलारी वापसी पर डॉ. शायेगान का भव्य स्वागत किया गया। मो. शायेगान पिछले 5-6 सालों से मधुमेह और हृदय रोग के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने एमबीबीएस एमडी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालया से की और एम्स (ऑल इंडिया) जैसे संस्थान से सीनियर रेजिडेंसी और अन्य बड़े अस्पतालों से ट्रेनिंग ली। मो. शायेगान का चयन द यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज संस्था के अंतर्गत चयन हुआ था। इसमें दुनिया की विख्यात डॉ. जूलिया मदर (एंडोक्राइनॉलॉजिस्ट) मुख्य रूप से संस्था की कॉर्डि...