नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- यूरोप घूमने की ख्वाहिश तो लगभग हर दूसरे इंसान के दिल में होती होगी। वहां की सुंदरता, आर्किटेक्चर और विदेश घूमने की चाह हर किसी को वहां खींच ले जाती है। लेकिन अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है लेकिन बजट विदेश सैर की इजाजत नहीं देता। तो जरा भी ना पछताएं। अपने इंडिया में ऐसी-ऐसी सुंदर जगहें हैं जो यूरोप जैसी जगह को भी फेल कर देगी। भारत में ऐसे 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जो किसी भी मामले में यूरोप की खूबसूरती से कम नहीं है।स्विट्जरलैंड से कम नहीं कश्मीर और हिमाचल की वादी स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियां देखने का सपना है तो हिमाचल प्रदेश का खजियार और तीर्थन वैली बर्फ से ढंकने के बाद स्विट्जरलैंड से कम नहीं दिखती। यहीं नहीं कश्मीर का गुलमर्ग को भारत का स्विट्जरलैंड बोला जाता है। पाइन ट्री से घिरे पहाड़ा, बर्फीले मैदान और सुंद...