नई दिल्ली, जून 14 -- वैश्विक राजनीति में एक कहावत बहुत पहले से चली आ रही है कि यहां कोई भी पूरी तरह से दुश्मन या दोस्त नहीं होता है। बल्कि समय के हिसाब से दोस्त और दुश्मन बदलते रहते हैं। हालांकि कई देश ऐसे होते हैं जिन पर आप किसी समय पर पूरी तरह से भी भरोसा कर सकते हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप में भारत का सबसे ज्यादा भरोसेमंद दोस्त फ्रांस को बताया है। एक कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फ्रांस कई मायनों में भारत का सबसे भरोसेमंद साझेदार है। रायसीना मेडिटेरेनियन 2025 कार्यक्रम में अपनी राय रखते हुए उन्होंने यूरोप की वर्तमान वैश्विक नीति पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यूरोप अब पहले से ज्यादा रणनीतिक और निर्णय लेने की क्षमता को लेकर जागरुक हो गया है। वह वैश्विक मुद्दों पर सामूहिक दृष्टिकोण के बजाय यूरोपीय दृष्ट...