नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- सिट्रोन इंडिया की सेल्स भारतीय बाजार में भले ही रफ्तार नहीं पकड़ पा रही, लेकिन कंपनी अपने मॉडल को अपडेट करने में कसर नहीं छोड़ रही। दरअसल, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल इलेक्ट्रिक कार eC3 के नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। बेंगलुरु की सड़कों पर एक यूरो-स्पेक सिट्रोन eC3 को टेस्ट करते हुए देखा गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने के लिए देख रही है। टेस्ट यूनिट पर लाल रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी थी। हालांकि, यह थोड़ा छिपा हुआ था। इस कार का नया वर्जन वही eC3 लगता है जिसे 2023 में यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया था। डुअल-टोन रेड और ब्लैक शेड में फिनिश किया गया, इसमें सिट्रोन का अपडेटेड ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज है। मौजूदा इंडिया-स्पेक eC3 की तुलना में यूरो-स्पेक मॉडल का आकार ज्यादा मॉडर्न है और य...