कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के हिन्दी विभाग में शुक्रवार को कविवर जयशंकर प्रसाद की 88वीं पुण्यतिथि मनी। अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक डॉ. सोनाली मौर्या ने की। डॉ. प्रभात गौरव मिश्रा ने प्रसाद के काव्य संसार को मानव मन की व्यथा को व्यक्त करने वाली कविता कहा और यूरोप की रोमांटिक आंदोलन से जोड़ा। डॉ. सुमित कुमार चौधरी ने उनके साहित्यिक अवदान को रेखांकित कर उनके साहित्य को ऐतिहासिक और मानवीय संवेदना का प्रतीक बताया। समापन हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ. श्री प्रकाश ने किया और बाबा साहेब भीमराव केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सर्वेश सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...