नई दिल्ली, अगस्त 24 -- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रयास में जुटे हैं। वहीं रूस का कहना है कि पश्चिमी देश यूक्रेन शांति वार्ता के बीच बाधा बन रहे हैं। रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देश नहीं चाहते कि यूक्रेन में चल रहा युद्ध रुक जाए। वह ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिससे शांति वार्ता ना हो सके। डोनाल्ड ट्रंप किसी तरह रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत करवाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि दोनों देश एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और बातचीत से किनारा कर लेते हैं। रूसी विदेश मंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में पश्चिमी देशों को टारगेट करते हुए कहा कि वे कोई ना कोई बहाना करके बातचीत को बंद करवा देते हैं। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अपनी शर्तों पर राष्ट्रपति पु...