नई दिल्ली, मार्च 3 -- अमेरिका के ओवल हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ तकरार के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूके पहुंचे हैं। वहीं यूके में यूरोप के कई देशों के बीच यूक्रेन युद्धविराम को लेकर भी चर्चा हुई। ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ मिलकर युद्धविराम की योजना पर काम करने को तैयार भी हैं। वहीं वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी अमेरिका से अच्छे संबंध बनाए रखने की बात कही है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि अगर उन्हें डोनाल्ड ट्रंप बुलाते हैं तो वह वहां जाने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, हम देख रहे हैं कि यूरोप का स्पष्ट समर्थन यूक्रेन को हासिल है। यूरोप के देश मदद के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, मुख्य मुद्दे पर सभी एकजुट हैं। वास्तविक शांति के लिए हमें वास्तविक सुरक्षा की गारंटी की भी जरूरत है। ...