राजू वर्मा, नवम्बर 26 -- वैसे परिंदों के लिए सरहद की कोई बाधा नहीं है, लेकिन यूरोप और पश्चिम एशिया का दुर्लभ परिंदा 'हाफिन्च' पहली बार पाकिस्तान की सीमा लांघकर भारत पहुंचा है। कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में इसकी दस्तक ने पक्षी विज्ञानियों में उत्सुकता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे पहले यह पक्षी सिर्फ पाकिस्तान में ही दो बार रिकॉर्ड हुआ था। कॉर्बेट पार्क में ठंड शुरू होते ही कोसी बैराज और रामगंगा नदी किनारे मेहमान परिंदे हजारों मील की दूरी तय कर पहुंचने लगे हैं।22 नवंबर को पहली बार भारत में देखा गया 22 नवंबर को कॉर्बेट के ढेला जोन में बेहद दुर्लभ 'हाफिन्च' देखा गया। दावा है कि भारत में 'हाफिन्च' नाम के इस पक्षी को इससे पहले कहीं दर्ज नहीं किया गया था। कॉर्बेट में 'हाफिन्च' को कैमरे में कैद करने वाले पक्षी विशेषज्ञ प्रशांत कुमार ने बताया कि...