नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तान की ओर से एयर स्पेस बंद किए जाने का असर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और वापस आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इस निर्णय से डेढ़ से दो घंटे तक का अतिरिक्त समय लगने की संभावना है। इसे लेकर गुरुवार को कई विमान कंपनियों की तरफ से यात्रियों को इसकी जानकारी भी दी गई है। एयर स्पेस बंद करने के चलते पाकिस्तान के रास्ते न तो विमान दिल्ली से उड़ान भर सकेंगे और न ही इस रास्ते से विमानों की वापसी होगी। अभी पाकिस्तान एयर स्पेस से होकर विमान ईरान होते हुए पश्चिम देशों की तरफ जाते थे, लेकिन यह रास्ता बंद होने के बाद अब ईरान तक जाने के लिए विमानों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। फिर ईरान से पश्चिम देश जैसे अमेरिका, यूरोप, यूके, मिडल ईस्ट...