वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के कला संकाय के पर्यटन प्रबंधन विभाग को यूरोपीय संघ द्वारा इरास्मस प्लस के तहत लगभग आठ करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है। यह कला संकाय को प्राप्त होने वाला पहला इरास्मस अनुदान है। यही नहीं बीएचयू को प्राप्त अब तक का सबसे बड़ा इरास्मस प्लस फंड भी है। यह परियोजना अक्टूबर 2028 तक जारी रहेगी। यह परियोजना विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में बढ़ते धार्मिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन को और मजबूत करेगी। धार्मिक पर्यटन विषयक समकालीन, समावेशी पाठ्यक्रम का विकास, यूरोपीय शिक्षण-अध्ययन मानकों एवं अनुसंधान पद्धतियों का एकीकरण, छात्र-शिक्षक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण, अध्यापन विनिमय एवं संयुक्त शोध, भागीदार संस्थानों की डिजिटल शिक्षा अवसंरचना को सुदृढ़ करना इस परियोजना में शामिल है। विद्यार्थियों में कौशल वृद्धि, र...