गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के खाते में बड़ी उपलब्ध आई है। यूरोपियन यूनियन द्वारा एक अस्थायी मानचित्र तैयार किया गया है, जिसमें डीडीयू को टैग किया गया है। यह संभव हुआ भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वर्णिमा सिंह के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति से। डीडीयू की डॉ स्वर्णिमा सिंह ने यूरोपियन यूनियन में भारत की ओर से अक्टूबर में जियो-नाइट कार्यक्रम का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को यूरोपियन यूनियन ने स्वीकार कर लिया है। इस तरह डीडीयू के भूगोल विभाग को जियोनाइट 2024 के लिए चुना गया है। डीडीयू भारत का दूसरा विश्वविद्यालय है, जिसे जियो नाइट के लिए चुना गया है। इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय को भी चुना गया था। गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए यू...