नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष सुश्री उर्सुला वॉन डेर लेयेन 25-27 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 27 जनवरी को वे 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता भी करेंगे। समझा जाता है कि इसी दौरान भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वे भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। बयान में कहा गया है कि इस दौरान कोस्टा और लेयेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन क...