मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने यूरोपीय संसद की ओर से ईयू डिफॉरेस्टेशन रेगुलेशन (ईयूडीआर) को अगले एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिए जाने देने के फैसले का स्वागत किया है। इस निर्णय से भारतीय लकड़ी आधारित हस्तशिल्प निर्यातकों को राहत मिलेगी। परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि आईटी तत्परता और सरलीकरण से जुड़ा ईयूडीआर स्थगन एक ठोस कदम है। अब हमारी प्राथमिकता इस समय को तैयारी में बदलने की है, जिससे लकड़ी आधारित हस्तशिल्प निर्यातक आत्मविश्वास के साथ कारोबार कर सके। यह विस्तार बड़ी संख्या में उन निर्यातकों और कारीगरों को सीधे लाभ पहुंचाएगा, जिनमें से कई सिर्फ़ लकड़ी से बने हैंडीक्राफ्ट जैसे फ़र्नीचर, नक्काशी और सजावटी सामान एक्सपोर्ट करते हैं जो ईयूडीआर के दायरे में आने वाले थे। मुख्य संरक्षक और आईईएमएल के ...