कानपुर, नवम्बर 12 -- फोटो- 11 हजार करोड़ की कानपुर मेट्रो को यूरोपियन बैंक ने दिए हैं 5700 करोड़ रुपये कानपुर, प्रमुख संवाददाता। यूपी मेट्रो निर्माण में वित्तीय सहयोग करने वाले यूरोपीयन इंवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) की टीम ने को कानपुर मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। ईआईबी की टीम 11,076 करोड़ रुपये के कानपुर मेट्रो परियोना में 5700 करोड़ रुपये (लगभग 650 मिलियन यूरो) की वित्तीय सहायता दे रहा है। तीन दिवसीय यह दौरा लखनऊ में मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद संपन्न हुआ। 10 से 12 नवम्बर तक आगरा, लखनऊ और कानपुर मेट्रो का जायजा लिया गया। कानपुर में गुरुदेव चौराहा में मेट्रो डिपो में यूपीएमआरसी अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक हुए कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने दोनों कॉरिडोर के विभिन...