भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते वर्षों की तरह इस बार भी जिले में अच्छी खासी संख्या में विदेशी पर्यटकों का आगमन होगा। पटना से कोलकाता के बीच चलने वाले पर्यटक जहाजों से विदेशी पयर्टक जिले के मुख्य पर्यटक स्थल का अवलोकन करने आएंगे। इनमें मुख्य रूप से कहलगांव का विक्रमशिला महाविहार, भागलपुर का जैन मंदिर व सुल्तानगंज का अजगैवीनाथ मंदिर है। शहर में पर्यटकों को टिल्हा कोठी व सिल्क कपड़े से जुड़े बुनकरों का काम दिखाया जाता है। पर्यटकों के समूह को लेकर सितंबर से मार्च के बीच पांडव क्रूज व गंगा विलास क्रूज के कई फेरे लगेंगे। पांडव क्रूज के पीआरओ समन्वय दास ने बताया कि कोलकाता से पटना के बीच इस टूरिस्ट सीजन में तीन फेरे लगाए जाएंगे। ट्रिप में शामिल होने के लिए यूरोप के विभिन्न देश, यूएस व ऑस्ट्रेलिया के सैलानियों ने बुकिंग का आवेद...