अलीगढ़, फरवरी 17 -- मूत्र असंयम से दुनिया भर में लाखों महिलाएं प्रभावित -एएमयू के मेडीकल कॉलेज में यूरोगायनाकॉलोजी पर पांच दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ -इंग्लैंड के बरमिंघम के यूरोगायनाकॉलोजी लीड यूनिवर्सिटी हास्पिटल कंसलटेंट हुईं शामिल अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता जेएनएमसी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में 'यूरोगायनाकॉलोजी अंडर स्टेंडिंग एण्ड अपडेट पर पांच दिवसीय ज्ञान पाठयक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें पांच दिनों तक अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय चिकित्सक प्रतिभागियों को यूरोगायनाकोलोजी के क्षेत्र में नवीनतम उपचार व प्रबंधन के बारे में अवगत कराएंगे। ज्ञान पाठ्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को मेडिकल कालेज में मुख्य अतिथि इंग्लैंड के बरमिंघम के यूरोगायनाकॉलोजी लीड यूनिवर्सिटी हास्प्टिल में कंसलटेंट डा. अफ्शां खाजा ने किया। उन्होंने कहा कि मूत्र ...