विकासनगर, अक्टूबर 27 -- आसन नमभूमि क्षेत्र में आने वाले प्रवासी परिंदे लाखों किमी की दूरी तय कर के आसन झील और आसपास के क्षेत्रों में अपना डेरा डालते हैं। यहां आने वाले हर प्रवासी परिंदों की अपनी खास विशेषता है, जिन पर अध्ययन करने के लिए इन दिनों पक्षी विशेषज्ञ और प्रेमी भी यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ---- ये परिंदे आते हैं बड़ी संख्या में -ब्लू टेल्ड बी ईटर चकराता वन प्रभाग के पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप सक्सैना ने बताया कि ब्लू टेल्ड बी ईटर एक प्रवासी पक्षी है, जो प्रायद्वीपीय भारत में मौसमी रूप से पाया जाता है। रेतीले किनारों या खुले समतल क्षेत्रों में यह ज्यादा पाया जाता है। यह पक्षी भूमिगत घोंसला बनाता है और मुख्य रूप से भारतीय मधुमक्खियों, ततैया को अपना भोजन बनाता है। --- रूडी शेल्डक रूडी शेल्डक को ब्राह्मणी बतख के रूप में भी जाना ...