गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-2 स्थित एलनहाउस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आईआईटी बॉम्बे में आयोजित यूरेका जूनियर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। मीडिया समन्वयक शीतल गुप्ता ने बताया कि पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को स्कूल की तीन छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा सेजल सिंह, मैत्रेयी पांडेय एवं अद्रिका पाठक की टीम "टीम ट्रिलुमिनारा द थ्री लाइट्स" ने देशभर से आई 400 से अधिक टीमों को पीछे छोड़ा। छात्राओं ने अपनी नवाचार क्षमता, तार्किक सोच और प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विजेता टीम को राष्ट्रीय विजेता ट्रॉफी के साथ 50 हजार की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। यूरेका जूनियर कक्षा 6-12 के स्कूली छात्रों के लिए एशिय...