फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में ओपीडी परिसर के कमरा नंबर 14 के आगे सीवर का पानी एकत्रित होने से मंगलवार को लैब में पेशाब की जांच नहीं हो सकी। इससे यूरीन जांच कराने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई। वह जांच के लिए ओपीडी परिसर से तीसरी मंजिल पर स्थित सेंट्रल लैब के चक्कर लगाते रहे। अंत में मरीज थक हारकर घर वापस लौट गए। जानकारी के अनुसार सुबह से ही सीवर व्यवस्था गड़बड़ाई हुई थी। सीवर का पानी कमरे नंबर 14 के बाहर और अंदर भर गया था। इस वजह से तकनीशियन यूरिन सैंपल की जांच नहीं कर पाए। अस्पताल प्रशासन की ओर से समस्या को सुलझाने के लिए सफाई कर्मचारियों को बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी खराबी दूर नहीं हो सकी। जिसके बाद वहां से कर्मचारी उठ कर चले गए । ऐसे में वहां आने वाले मरीजों को अपनी ...