बदायूं, अगस्त 26 -- दातागंज, संवाददाता। यूरिया लेने के लिए इफको बाजार और साधन सहकारी समितियों पर किसानों की भीड़ उमड़ी है। जल्दी यूरिया लेने के चक्कर में किसानों में धक्का मुक्की मची हुई है। कई जगह पर पुलिस द्वारा यूरिया का वितरण कराया जा रहा है। खरीफ सीजन में धान की फसल में लगाने को यूरिया की मांग ज्यादा है। इन दिनों किसान दिन निकलते ही यूरिया लेने के लिए साधन सहकारी समितियों एवं इफको केंद्रों पर पहुंच जाते हैं। इसकी वजह यह है कि किसान सबसे ज़्यादा इफको की यूरिया पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते यहां पर लाइन लग रही है। प्राइवेट में अन्य कंपनियों की यूरिया है, जिसे किसान लेना नहीं चाहते हैं। दातागंज तहसील क्षेत्र के किसान सुबह ही दुकान खोलने से पहले ही इफको खाद केंद्र पर आ जाते हैं। सुबह 10 बजे को इफको बाजार खुलता है। इससे पहले किसानों की ही ...