बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं, संवाददाता। किसान फसल से अधिक उत्पादन लेने के चक्कर में जरूरत से अधिक यूरिया, डीएपी का प्रयोग करते हैं, जबकि विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा करना गलत है। जरूरत से अधिक यूरिया का प्रयोग करने से भूमि की उर्वरका शक्ति प्रभावित होती है। ऐसे में किसान संतुलित मात्रा में ही उर्वरक का प्रयोग करें। इन दिनों किसान धान की फसल में यूरिया का प्रयोग कर रहे हैं। जिले में किसानों ने करीब 1.50 लाख हेक्टेयर पर धान की खेती की है, इन दिनों किसान फसल में यूरिया लगा रहे हैं। तमाम किसान अधिक उत्पादन लेने के चक्कर में जरूरत से अधिक यूरिया का प्रयोग करते हैं, जिसकी वजह से यूरिया की मांग भी अधिक है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने जरूरत से अधिक यूरिया का प्रयोग करने वाले किसानों से कहा है कि यूरिया का फसल में संतुलित मात्रा में ही प्रयोग करें। ...