लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- सोमवार रात ग्रामीणों ने एक पिकअप का पीछा कर ढखेरवा में रोक लिया। पिकअप में यूरिया की करीब 85 बोरियां लदी हुई थी। पिकअप को रोकने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पिकअप सवार लोग पुलिस को यूरिया से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पिकअप को थाने में खड़ी कराकर कृषि अधिकारियों को सूचना दी गई। सोमवार शाम करीब आठ बजे कुछ ग्रामीणों ने ढखेरवा में यूरिया लदी पिकअप रोक ली। बातचीत में संतोषजनक बात न होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पिकअप सवार लोगों ने खुद को किसान बताते हुए घाघरा नदी पर खाद ले जाने की बात कही। संतुष्ट न होने पर पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेते हुए कृषि अधिकारियों को सूचित किया। इलाकाई किसानों को यूरिया मिलने में बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। बहुत से छोटे किसानों ने इस बार धान की फसल में यूरिया ही नहीं डा...