बहराइच, अगस्त 7 -- चरदा, संवाददाता । जिले में यूरिया का संकट गहरा होता जा रहा है। जैसे जैसे पानी थम रहा यूरिया की डिमांड बढ़ती जा रही है। एक बोरी खाद के लिए किसान तड़के पांच बजे से समितियों पर लाइन लगा रहे। बुजुर्ग और महिलाएं बैठे बैठे थम रही हैं। हालात बिगड़ रहे हैं। लगभग सभी ब्लाकों की समितियों पर यही हाल है। डिमांड के हिसाब खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। कुछ किसान अधिक कीमत पर खाद लेने को मजबूर हैं। नवाबगंज ब्लाक के चरदा इलाके में किसानों की समितियों पर भारी भीड़ जुट रही। नवाबंगज सहकारी समिति पर ही लम्बी लाइन है। किसान कई जगहों से निराश होकर लौटे हैं। जरूरी खाद की आपूर्ति न होने से किसानो में आक्रोश है। धूप में महिलाएं और पुरुष घंटों लाइन में खड़े होकर खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लाइन में बैठी महिलाओं ने कहा कि वह सुबह पांच बजे ही आ ...