सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- गोसाईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में चल रही यूरिया खाद की किल्लत को लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सपा के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सपाइयों ने तहसील परिसर में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने की मांग की। सपा के पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कहा कि खरीफ की फसल के सीजन में किसानों को समय पर यूरिया खाद न मिलने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। अगर प्रशासन ने किसानों को सुचारू रूप से यूरिया की आपूर्ति नहीं कराया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। नायब तहसीलदार रूबी यादव को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि क्षेत्र के सभी सहकारी समितियों पर तत्काल यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए ताकि किसान अपनी फसलों में...