गंगापार, सितम्बर 10 -- विकास खंड उरुवा के रामनगर साधन सहकारी समिति में बुधवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण शुरू होने से पहले ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ गई। स्थिति को संभालने के लिए समिति सचिव जय कुमार तिवारी ने रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय से मदद मांगी। चौकी प्रभारी ने तुरंत दो सिपाहियों को भेजकर किसानों को लाइन में लगवाया और शाम तक वितरण कराया। शाम तक करीब 4 सौ बोरी खाद का वितरण हुआ। किसानों ने बताया कि आधार और खतौनी दिखाने पर ही एक या दो बोरी खाद दी गई। जिन किसानों के नाम पर खतौनी नहीं थी,उन्हें खाद नहीं मिल पाई। वहीं जिनके पास अधिक भूमि थी,सीमित स्टॉक और सख्त नियम के चलते उन्हें भी केवल दो बोरी खाद से ही संतोष करना पड़ा। कई किसान खाद के बिना ही लौटने को मजबूर हुए, क्योंकि उनकी जमीन उनके नाम पर नहीं थी और वे बटाई प...