लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- यूरिया के लिए समितियों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को जंगलवाली सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान हंगामा हो गया। किसान ने समिति के अध्यक्ष के खिलफ किसानों से मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है अध्यक्ष ने खुद को समिति में बंद कर लिया और अपने इशारे पर खाद बंटवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया। किसान अमित कुमार, सरोज कुमार आदि गुरुवार को कोतवाली पहुंचे। कोतवाल सुरेश मिश्रा से शिकायत की कि माधवपुरवा स्थित जंगलवाली सहकारी समिति पर यूरिया के लिए भारी भीड़ जुटी थी। आरोप लगाया कि समिति अध्यक्ष व भाजपा के जिला मंत्री दुर्गेश नंदन पांडेय भेदभाव तरीके से टोकन बांट रहे थे। विरोध करने पर अपने एक साथी के सहयोग से किसानों के साथ मारपीट की। इससे कई लोगों को चोटें आई हैं। विवाद की सूचना पर पुलिस मौ...