गंगापार, सितम्बर 19 -- रामनगर साधन सहकारी समिति में बीते गुरुवार को हंगामे का मामला सामने आया है। समिति के अध्यक्ष और सचिव ने आरोप लगाया है कि रामनगर गांव निवासी अपने लगभग दस अज्ञात साथियों के साथ समिति परिसर में पहुंचे और वहां उदंडता (हंगामा) करने लगे। जानकारी के अनुसार समिति पर एक ट्रक से यूरिया उतारकर आवंटन के लिए रखा जा रहा था। इसी दौरान मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि ट्रक से ही एक बोरी यूरिया सप्लाई कर दी गई है। इस पर समिति के सचिव ने स्पष्ट किया कि स्टॉक और चालान पूरी तरह सही हैं। सचिव का कहना है कि मुकेश द्वारा किए गए हो-हल्ले से मौके पर मौजूद किसानों व अन्य लोगों में असंतोष फैल गया, जिसके कारण यूरिया का वितरण बाधित हो गया और राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके अलावा मुकेश द्वारा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर समिति और...