एटा, अगस्त 7 -- गुरुवार को खाद की किल्लत की समस्या को लेकर एडीएम और तीनों एसडीएम ने निरीक्षण कर किसानों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि यूरिया को लेकर कोई समस्या नहीं है। किसानों को आश्वासन दिया गया कि खाद को लेकर परेशान न हो। भरपूर मात्रा में खाद है। यूरिया की समस्या के लिए सात अगस्त के अंक में यूरिया बोरियों के लिए दिन रात लड़ाई के नाम से खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। खाद की किल्ल्त और लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद एडीएम न्यायायिक रमेश मोर्य व तीनों तहसीलों के एसडीएम ने गुरुवार को निरीक्षण किया। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि खाद की समस्या की शिकायत मिली। शिकायतों को संज्ञान लेते हुए बी पैक्स बुलाकी नगर में खाद वितरण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया कि 100 काश्तकारों को खाद वितरित की गई और रजिस्टर भी चेक क...